Monday, August 20, 2018

UPTET, 2018 के ऑनलाईन फॉर्म की संभावित तिथि

प्रिय पाठकों‚

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET, 2018 की परीक्षा का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 22 अगस्त को जारी किया जायेगा। ऑनलाईन फॉर्म भरने की तिथि 26 अगस्त से 13 सितम्बर तक है। 
इन तारीखों के मध्य आवेदकों को upbasiceduboard.gov.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन‚ फीस भुगतान आदि करना होगा। इसके बाद 15 से 19 सितंबर 2018 तक अभ्यर्थियों के पास अपने फॉर्म में गलतियाँ सुधारने का मौका होगा।
बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर को छात्र अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर पाएेंगे वही परीक्षा की सभांवित तारीख 15 अक्टूबर बताई जा रही है तथा परीक्षा परिणाम फरवरी 2019 में आ सकता है।

यूपीटीईटी मे आवेदक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5)  के लिए और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) की टीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

योग्यता– योग्यता के लिए आवेदन ऑफिशियल नॉटिफिकेशन का इन्तजार करें। क्योंकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बीएड डिग्रीधारक प्राईमरी में आवेदन कर सकेंगे या नही। इसलिए बीएड डिग्रीधारक अभी ऑफिशियल नॉटिफिकेशन आने का इन्तजार करें।



UPTET, 2018 का संभावित कार्यक्रम

ऑफिशियल नॉटिफिकेशन– 22 अगस्त‚ 2018
ऑनलाईन आवेदन आरम्भ– 25 अगस्त‚ 2018
ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि – 13 सितम्बर‚ 2018
ऑनलाईन आवेदन में संशोधन आरम्भ– 15 सितम्बर‚ 2018
ऑनलाईन आवेदन में संशोधन की अन्तिम तिथि – 19 सितम्बर‚ 2018
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाऊनलोड– 5 अक्टूबर‚ 2018
परीक्षा तिथि– 15 अक्टूबर‚ 2018

No comments :