Saturday, August 18, 2018
SSC ने निकाला नई एंजेसी के लिए टेंडर‚ सभी आॅनलाईन परीक्षाएं आठ नवम्बर के बाद
on
August 18, 2018
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सभी ऑनलाईन परीक्षाएं अब आठ नवंबर के बाद ही आयोजित की जा सकेंगी। एसएससी ने परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई एजेंसी की चयन प्रक्रिया आरम्भ कर दी हैं। यह प्रक्रिया आठ नवम्बर तक पूरी हो सकेगी। ऐसे में ऑनलाईन परीक्षा एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आयोजित की जाएंगी।
एसएससी की 21 फरवरी को हुई सीजीएल–२ परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। एसएससी की परीक्षाओं के आयोजन जिम्मेदारी टिफी नाम की एजेंसी के पास थी। पेपर आउट होने पर देश भर में एसएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और एजेंसी को हटाने की मांग की। अभ्यर्थियों का आरोप था कि गडबडी एजेंसी के लोगों ने की है। मामले में सीबीआई जांच भी हुई और पेपर आउट होने में दोषी पाए गये एजेंसी के सात् कर्मचारियों को सीबीआई ने गिरफतार कर लिया। इसके बाद एसएससी ने एजेंसी से परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली और कैलेंडरमें शामिल दस परीक्षाएं निरस्त कर दीं।
अब ये परीक्षाएं नई एजेंसी के चयन के बाद ही आयोजित की जा सकेंगी। नई एजेंसी के चयन के लिए एसएससी ने टेंडर निकाल दिया है और इच्छुक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। टेंडर प्रक्रिया आठ नवम्बर तक पूरी होनी है।
एसएससी की 21 फरवरी को हुई सीजीएल–२ परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। एसएससी की परीक्षाओं के आयोजन जिम्मेदारी टिफी नाम की एजेंसी के पास थी। पेपर आउट होने पर देश भर में एसएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और एजेंसी को हटाने की मांग की। अभ्यर्थियों का आरोप था कि गडबडी एजेंसी के लोगों ने की है। मामले में सीबीआई जांच भी हुई और पेपर आउट होने में दोषी पाए गये एजेंसी के सात् कर्मचारियों को सीबीआई ने गिरफतार कर लिया। इसके बाद एसएससी ने एजेंसी से परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली और कैलेंडरमें शामिल दस परीक्षाएं निरस्त कर दीं।
अब ये परीक्षाएं नई एजेंसी के चयन के बाद ही आयोजित की जा सकेंगी। नई एजेंसी के चयन के लिए एसएससी ने टेंडर निकाल दिया है और इच्छुक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। टेंडर प्रक्रिया आठ नवम्बर तक पूरी होनी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment