Saturday, August 18, 2018

सहायक अध्यापक भर्ती के नियुक्ति पत्र का शासनादेश आज हाे सकता है जारी

परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा मे सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने का खाका तैयार हो गया है। बेेसिक शिक्षा परिषद ने शान को तारीखवार कार्यकम भेज दिया है। शनिवार को इस संबध में शासनादेश जारी होने के आसार हैं। तैयारी है कि शिक्षक दिवस यानी पांच सिंतबर तक हर चयनित को नियुक्ति पत्र मिल जाये।



बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मई को कराई गई थी। उसका परिणाम 13 अगस्त को जारी हुआ है‚ जिसमें 41556 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति जल्द देने को शासन ने कडे आदेश जारी किए हैं। इसी आधार पर शुक्रवार को परिषद के शिविर कार्यालय पर अफसरों ने इसका तारीखवार प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। अब वहाँ से आदेश जारे हाते ही विज्ञापन जारी होगा‚ ताकि सोमवार से ऑनलाईन जिलों का विकल्प अभ्यर्थियों से लिया जा सके। इसमें अभ्यर्थी एक जिले से लेकर सभी 75 जिलों की वरीयता दे सकते हैं‚ वही शिक्षामित्र कब से तैनात रहे हैं‚ इसका ब्यौरा देना होगा। ये ऑनलाइन आवेदन यानी जिला विकल्प 27 अगस्त तक लेने का प्रस्ताव है। 30 अगसत तक अभ्यर्थियों काे लिखित परीक्षा व अन्य अंकों की मेरिट व आरक्षण के अनुरूप जिला आवंटित होगा। एक से चार सितंबर तक अभ्यर्थियों को अवंटित जिलों की काउंसिलिग कराई जाएगी। यह पूरा होते ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

No comments :